कार ने कार को पीछे से मारी ठोकर, चार हुए घायल

Oplus_16908288
कार ने कार को पीछे से मारी ठोकर, चार हुए घायल।
बस्ती- मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के हाइवे पर रविवार की दोपहर बाद गोरखपुर लखनऊ मार्ग के मुजहना के पास आगे चल रही कार को पीछे आ रही एक दूसरी कार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें आगे चल रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर नीचे चली गई। जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी खझौंला अजय पाण्डेय ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिंजवाया ।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के वानगढ़ गॉव निवासी प्रदीप यादव पुत्र हरिशंकर यादव 32 वर्ष, रामशंकर 34 वर्ष, जितेंद्र 32 वर्ष व प्रमोद 32वर्ष जो एक कार से गोरखपुर से बस्ती ए.ई. की परीक्षा देकर वापस घर लौट रहें थे। अभी ये सब मुजहना कट के पास पहुँचे ही थे कि पीछे से आर रही एक दूसरी कार ने इनकी कार में जोरदार ठोकर मार दिया। इन सबकी कार अपने स्पीड में होने के कारण ठोकर लगते ही अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारें के एक पेड़ से टकराते हुए सड़क के नीचे जाकर रुक गई। जिसमें चारों परीक्षार्थियो को गंभीर चोटे आई हैं। सभी को 108 की मदद से जिला अस्पताल भिंजवाया गया हैं। जहॉ पर इन सबकी हाल गंभीर बनी हुई हैं।