बोलेरों की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत !

बोलेरों की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत !
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव की हुई शिनाख्त!
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के एसडब्ल्यूसी गोदाम पैंड़ा खरहरा के सामने बुद्घवार की शाम एक बोलेरों चालक ने पैदल जा रहे 48 वर्षिय व्यक्ति को ठोकर मार दिया और बोलेरों लेकर बस्ती की तरफ फरार हो गया। इधर घायल अज्ञात व्यक्ति कुछ देर छटपटाने के बाद मरणासन्न हो गया। जिसे थानाध्यक्ष मोतीचन्द मय फोर्स द्वारा 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिंजवाया गया। थानाध्यक्ष द्वारा लोगो से पहचान कराने का भरसक प्रयास किया गया, पर, पहचान नहीं पाया। इसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं और खून का रिसाव हो रहा था। मौजूद भीड़ ने बताया कि इसकी मौत हो चुकी हैं। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि डाक्टर के देखने के बाद ही पता चलेगा कि, जिन्दा हैं या इसकी मृत्यु हो गई हैं।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसओं शव की शिनाख्त कराने में सफल रहें। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मोबाइल के ईएमआई नंबर को सर्विलांस की मदद से शिनाख्त हो गई है। मृतक दुबौलिया थाना क्षेत्र के मनिकरपुर निवासी अवधेश दूबे पुत्र रमाकान्त दूबे के रूप में हुई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया।