ब्लाँक सभागार साऊंघाट के क्षेत्र पंचायत की बैंठक में पास हुआ 18 करोड़ का बजट

0

*ब्लाँक सभागार साऊंघाट के क्षेत्र पंचायत की बैंठक में पास हुआ 18 करोड़ का बजट*

 

*18 करोड़ के बजट से साऊंघाट क्षेत्र का होगा चहुमुखी विकास*

 

*बस्ती*-      विकास क्षेत्र के साऊंघाट ब्लाँक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 15वां वित्त, राज्य वित्त एवं मनरेगा के तहत रूपये 18 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति पर मोहर लगाई गई। पिछली कार्यवाही की पुष्टि पर विचार करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2025 -26 के श्रम बजट तथा कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में वीडियो मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कहां की सरकार द्वारा आवास सर्वे का कार्य चल रहा है। जो भी लाभार्थी इस योजना के पात्र है वे अपने एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आवास आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक है। एमएलसी प्रतिनिधि आदित्य प्रताप यादव ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ,युवा उद्यमी विकास योजना, के अंतर्गत पांच लाख रुपये का लोन बैंक द्वारा पांच वर्ष तक बिना किसी ब्याज दर के दिया जा रहा है। ऐसे में युवा साथी इस योजना का लाभ लेकर लाभान्वित होने का प्रयास करें। कहा कि सरकार प्रत्येक समाज के उत्थान को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कर रही है।

ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को सामान रूप से मिले पर विस्तार से चर्चा किया है। कहा कि जो भी योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है उसे बिना किसी भेदभाव के सभी को दिया जा रहा हैं। साफ साफ शब्दों में कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी को ही मिले, पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैंठक का संचालन राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया हैं।

इस मौके पर नंदलाल राम, अशोक कुमार यादव, जिपंसप्र विद्यामणि सिंह, अजय सिंह गौतम, खुर्शीद आलम, असलम खान, तीजराम यादव, इरफान अहमद, दूधनाथ चौधरी, कमल यादव, परमात्मा प्रसाद, देवेंद्र कुमार, रमेशचंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद मुकीम, शिवम चौधरी, गुड्डू यादव, यशपाल यादव, रीता चौधरी, पिंकी देवी, प्रियंका यादव सहित लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...