ब्लाक स्तरी बैंकर्स एवं स्वयं सहायता समूह के अधिकारियों के साथ हुई बैठक !

0

ब्लाक स्तरी बैंकर्स एवं स्वयं सहायता समूह के अधिकारियों के साथ हुई बैठक !

 बस्ती- विकास खंड साऊंघाट के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स एवं स्वयं सहायता समूह के अधिकारियों के साथ बैंठक हुई। बैंठक में जिला अग्रणी प्रबंधक आरएन मौर्या एवं खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। बैंठक में इन दोनों अधिकारियों द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2024-25 की प्रगति, ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि पर विचार, ग्रामीण आजीविका मिशन के खाते खोलने के क्रेडिट लिंकेज के लंवित आवेदनों का निस्तारण, प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाएं जा रहें सामाजिक सुरक्षा योजना, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में बैंकों की उदासीनता एवं विलम्ब की शिकायत, किसान क्रेडिट कार्ट, अम्बेडकर विशेष रोजगार प्रोत्साहन योजना, वित्तीय साक्षरता, फसल बीमा योजना सहित विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।

जिला अग्रणी प्रबंधक आरएन मौर्या ने बैंकों से अपील किया हैं कि सरकार द्वारा प्रयोजित योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाय। ऐसे ऋण आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार स्वविकृत एवं निस्तारित किया जाय। कहा कि ऐसी शिकायते आती रहती हैं कि ऋण पत्रावली को लम्बे समय तक शाखा में निस्तारण हेतु लंवित रहता हैं। सभी शाखा प्रबंधकों से अनुरोध किया है कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों द्वारा प्रयोजित से संबंधित ऋण पत्रावलियों को ससमय निस्तारित किया जाय। जिससे जरूरतमंद एवं पात्र अभ्यर्थियो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें। बीडीओं मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बैंकर्स से अपील किया कि किसानों की फसल के लिए फसल बीमा के लाभ की जानकारी किसानों को दिया जाय। जो किसान भाई अपने फसल का बीमा नहीं कराना चाहते है तो उनसे लिखित आवेदन लिया जाय। जिन कृषकों से वीमा प्रीमियम की कटौती की गई हो तो उनके पूर्ण विवरण पोर्टल पर समय से अपलोड किया जाय। जिससे कि कृषकों को किसी भी प्रकार की आपदा में बीमा का लाभ दिया जा सकें।

इस अवसर पर सीडीएम आरएन मौर्या, निदेशक मृत्युंजय कुमार मिश्रा, बीडीओं मनोज कुमार श्रीवास्तव, बीएमएम सतीश सिंह,राजमणि, प्रबंधक इमरान अहमद, मनीष गुप्ता, निखिल राय, अशोक यादव, कंचन, नीलम, प्रीतिमा, अभिषेक नरायन, विजय कुमार, रतन कुमारी सहित लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...