बस्ती – ताहिरा ए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नया भवन हुआ लोकार्पित!

Oplus_16777216
ताहिरा ए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नया भवन हुआ लोकार्पित!
दिल्ली से आए कुलपति प्रो.अफसार आलम ने किया उद्घाटन, हृदय रोग सहित सभी बीमारियों का मिलेगा आधुनिक इलाज!
ताहिरा हॉस्पिटल न सिर्फ़ इलाज का केंद्र बनेगा,बल्कि मानवता की सेवा का भी प्रतीक होगा –प्रो. सोहराब आलम!
बस्ती को जल्द मिलेगा पैरामेडिकल कॉलेज की सौगात!
बस्ती।
जनपद बस्ती को आज एक बड़ी सौगात मिली। रेलवे स्टेशन रोड स्थित ताहिरा ए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नये भवन का लोकार्पण गरिमामय समारोह में किया गया। कार्यक्रम में देश की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और इसे जनमानस के लिए नई उम्मीद का केंद्र बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी,नई दिल्ली के कुलपति प्रो.अफशार आलम ने मुख्य भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि “ताहिरा हॉस्पिटल न सिर्फ़ इलाज का केंद्र बनेगा,बल्कि मानवता की सेवा का भी प्रतीक होगा। यहां हृदय रोग सहित जटिल बीमारियों के लिए अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। बस्ती के मरीजों को अब बड़े शहरों की ओर भागने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
जल्द ही डेरा एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कैंपस को पैरामेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीन स्कूल ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस एंड रिसर्च,जामिया के प्रो. सोहराब आलम ने इब्ने सीना कन्वेंशन ट्रेनिंग हॉल का उद्घाटन किया। उन्होने अपने संबोधन में उन्होंने कहा “यह हॉल सिर्फ़ एक इमारत नहीं, बल्कि शोध और प्रशिक्षण की प्रयोगशाला है। यहां से नई पीढ़ी के डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल समाज की सेवा के लिए निकलेंगे।अति विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं समाजसेवी हिना परवीन ने स्वर्गीय रुखसाना मेमोरियल ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया और भावुक होते हुए कहा यह ऑपरेशन थिएटर सिर्फ़ इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि इंसानियत के जज़्बे का प्रतीक है। ताहिरा हॉस्पिटल का हर कोना गरीबों,मजलूमों और ज़रूरतमंदों की दुआओं से गूंजेगा। स्वागत के क्रम में वरिष्ठ कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुहैल अहमद ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा “हमारी टीम का उद्देश्य है कि यहां आने वाला हर मरीज अपने आप को सुरक्षित,निश्चिंत और परिवार की तरह देखभाल पाने वाला महसूस करे। ताहिरा हॉस्पिटल अब बस्ती और आसपास के जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की धुरी बनेगा। कार्यक्रम के अंत में ताहिरा हॉस्पिटल के संरक्षक,उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम.एन. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जनाब शोऐब अहमद नदवी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि हमारा मक़सद केवल इलाज करना नहीं,बल्कि इंसानियत की खिदमत करना है। गरीब,बेसहारा और मजलूमों को यहां विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
यह अस्पताल बस्ती की धरती पर रहमत और बरकत का केंद्र साबित होगा।उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि ताहिरा ए मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ बस्ती जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। अब लोगों को राजधानी या बड़े महानगरों में इलाज के लिए भागना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर आफरीन अफसार आलम एलएलएम गोल्ड मेडलिस्ट, ताहिर हॉस्पिटल डायरेक्टर जुबेर अहमद, ई इकबाल अहमद, ई मेराज अहमद,एडवोकेट सेराज साहब,डॉ महफूस साहब, डॉ ए आर खान, मौलाना असद साहब, कासिम, मशहूर आलम चौधरी, शमशेर अहमद साहब, जफर अली, अंसार अली, परवेज अहमद, वसीम अहमद,डॉ मुजम्मिल,मास्टर मुदस्सिर, महमूद आलम, फिरोज नदवी, असद बस्तवी, पप्पू सरदार, हाजी एहसान, प्रधान अफजल नदवी, एजाज अहमद, इफ्तिखार अहमद,कासिम साहब, रहमतुल्ला एडवोकेट, अमरनाथ तिवारी,आशीष श्रीवास्तव, सुभाष यादव,मौलाना सईद अहमद,वसी अहमद साहब, अभिषेक प्रताप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।