बस्ती-सिलेण्डर से लगी आग , 4 झुलसे 1 महिला की हुई मौत!!

बस्ती-सिलेण्डर से लगी आग , 4 झुलसे 1 महिला की हुई मौत!!
बस्ती- पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसनी के चौधरी पुरवा में बीते 6 दिसम्बर की शाम खाना बनाते समय भारत गैस सिलेण्डर का नेपुल निकल जाने से लगी आग से चार लोग झुलस गये। जिसमें एक की महिला मौत हो गई हैं, शेष का इलाज बस्ती के प्राइवेट हास्पिटल से चल रहा हैं।
रसनी गॉव निवासिनी 38 वर्षिया ऊषा पत्नी ओम प्रकाश जो 6 दिसम्बर की शाम अपने घर के बरामदे में खाना बना रहीं थी। तभी भारत गैस सिलेण्डर का नेपुल जोर से ऊपर फेंक दिया और आग लग गई। आग इतनी भयावह हो गई कि बरामदा, सीढ़ी, बाहर फैलाएं गये कपड़े तथा ऊषा के शरीर के कपड़े में आग पकड़ लिया। घर पर मौजूद पति ओम प्रकाश 48 वर्ष, बेटा आशुतोष 14 वर्ष तथा पड़ोसी बंश कुमार पुत्र विश्राम चौधरी 34 वर्ष, ऊषा को बचाने के चक्कर में बुरी तरह से झुलस गये। आग की लपटो को देख प्रथम तल पर पढ़ रही इंटर की छात्रा ममता पुत्री ओमप्रकाश नीचे भागी, कि छ्त से नीचे गिर गई। जिसमें बेटी ममता का बाया पैर टूट गया और इसके कमर में गंभीर चोटें आई है। आग से झुलसे पति ओमप्रकाश ने पत्नी ऊषा, बेटा आशुतोष, बेटी ममता व पड़ोसी बंश कुमार को प्राइवेट वाहन से लेकर कैली अस्पताल लेकर गये। जहॉ पर देंखते ही डॉक्टरों ने बेटी ममता को छोड़ कर शेष चारों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहाँ पर चारों का इलाज चल ही रहा था कि विगत 8 दिसम्बर को ऊषा की मौत हो गई। पीएम कराने के बाद मेडिकल कालेज से ऊषा देवी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पत्नी की मौत के बाद परेशान पति शव को लेकर देर शाम अपने गॉव रसनी पहुँचा। जहाँ से महल्ले के लोगों के सहयोग से पत्नी ऊषा का बड़ी बक्सही वाल्टरगंज में लें जाकर पति ने दाह संस्कार कर दिया गया। पत्नी के मौत के बाद पति अपनी बेटी, बेटा व पड़ोसी को बस्ती में लाकर भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा हैं। झुलसे पति ओम प्रकाश, बेटी ममता व बेटा आशुतोष जो तीनों अलग अलग तख्त पर पड़े अपना इलाज करवा रहें हैं। जिसमें पिता का चेहरा, दोनों हाथ व दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गया हैं। बेटा आशुतोष व पड़ोसी बंश कुमार के दोनों हाथ तथा पॉव बुरी तरह से झुलस गये हुए हैं। पिता ने बताया कि बेटी इंटर की तो बेटा कक्षा 8 का छात्र हैं। फफकते हुए कहा कि हम तीनों क़े एक साथ बेड पर हो जाने से आर्थिक स्थिति चरमरा गई हैं। घर पर मेहमानों को पानी देने वाला कोई सुरक्षित नहीं बचा हैं। कहा कि आग से बच्चों की दोनों साईकिलें, ठंडी के विस्तर, कपड़े, पेड़ पौधे आदि सब जल कर राख हो गये हैं। सूचना पर पहुँचे रूधौली विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी द्वारा पीड़ित परिवार को ढाढस बधाया गया। ग्राम प्रधान कमल यादव द्वारा घर से लेकर अस्पताल तक पुरी मदद किया गया। ओम प्रकाश ने कहा कि किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके पत्नी व बच्चों का जीविकों पार्जन करता था। इस घटना से कहा कि मेरा घर अस्पता में तब्दील हो गया हैं।