बस्ती- रिहायशी छप्पर में लगी आग से सामान जलकर हुआ खाक !!

बस्ती- रिहायशी छप्पर में लगी आग से सामान जलकर हुआ खाक !!
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित इटौआ गांव में शुक्रवार की शाम एक रिहायशी छप्पर के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
जिससे छप्पर में रखे राशन, लकडी, चारपाई, बिस्तर सहित घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
थाना क्षेत्र के इटौआ गाव के प्रभावती पत्नी श्रीराम की घास, फूस की बनी रिहायशी छप्पर में आग लग गई। अचानक छप्पर से धुआ निकलता देख परिजन अवाक रह गये। जब तक परिजन छप्पर से सामान को बाहर निकालने का प्रयास करते कि आग पूरे छप्पर में पकड लिया। आग से गृहस्थी के उपयोगी समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा हैण्डपंप की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया हैं।