बस्ती- नवनिर्मित थाने का एसपी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

बस्ती- नवनिर्मित थाने का एसपी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ !
बस्ती – विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत अमौली के सिवान में थाना पुरानी बस्ती के नवनिर्माण कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी तथा थानाध्यक्ष महेश सिंह द्वारा भी पालिटेक्निक गौरा मार्ग के प्रस्तावित थाना पुरानी बस्ती के भवन निर्माण में भाग लेकर भूमि का पूजन क़िया गया। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा नींव की पहली ईंट रख कर कार्यदायी संस्था उप्र पुलिस आवास निगम निर्माण ईकाइ को सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि रेलवे क्रासिंग के बाद थाना पुरानी बस्ती होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी घटना दुर्घटना के हो जाने पर पहुंचने में विलम्ब हो जाता था। जिसे ध्यान में रखते हुए पालिटेक्निक गौरा मार्ग के खादय विश्लेषक प्रयोगशाला के सटे ही थाना पुरानी बस्ती का भवन निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। यहॉ पर थाना बन जाने से ब्लाँक मुख्यालय साऊंघाट, बैंक, हाइवे, सब्जी मंडी, फल मंडी, गल्ला मंडी, इंजीनियरिंग कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक स्कूल, होटेल, ढाबा, लॉज, कालेज आदि जगहों की सुरक्षा सुगम हो जाएगा। इसी उददेश्य से प्रस्तावित जमीन का पूजन पूरे विधि विधान से नारियल फोड़ कर किया गया है।