बस्ती- एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत हर्दिया व गाँऊखोर में लगा कैम्प!!

बस्ती- एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत हर्दिया व गाँऊखोर में लगा कैम्प!!
बस्ती-
विद्युत सब-स्टेशन गॉऊखोर के फिडर हर्दिया व गॉऊखोर में एकमुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के माध्यम से घरेलू, बाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता कैम्प में पहुँच कर सरकारी छूट का लाभ लेते हुए विद्युत विल जमा किया गया। एसडीओ सुनील कुमार यादव एवं जेई राम जगत ने बताया कि हर्दिया कैम्प में 46 उपभोक्ताओं द्वारा अपने बकाए विद्युत विल को ओटीएस का लाभ लेते हुए ढाई लाख से ऊपर की रकम जमा किया गया हैं। वहीं 33 उपभोक्ताओं ने अपने समस्त विद्युत विल को जमा किया गया हैं। तथा, 16 उपभोक्ताओ के विद्युत विल का सुधार करते हुए विद्युत विल जमा किया गया हैं। वहीं गॉऊखोर सब स्टेशन पर 17 उपभोक्ताओ द्वारा 45600 हजार रूपये विल जमा किये गये। विद्युत सखी द्वारा 6 उपभोक्ताओं से 8 हजार रूपये जमा किये गये। विद्युत उपभोक्ता खीरीघाट के दुर्गा प्रसाद व धमौरा के रामतेज के घरेलू विद्युत कनेक्शन पर डबल कनेक्शन हो गया है। जिससे डबल विल आने से य़े लोग काफी परेशान है। रामतेज व दुर्गा प्रसाद ने बताया कि जब से विद्युत मीटर लगा है तब से डबल कनेक्शन का विल आ रहा हैं। जबकि प्रत्येक माह हम लोग ऑन लाइन विद्युत विल जमा कर देते हैं। कैम्प में गौरी शंकर त्रिपाठी, रूदल गुप्ता, पल्टूराम, राजेन्द्र, योगेन्द्र एवं इन्द्रभूषण त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा है।
जेई राम जगत ने कहा कि जिन भी उपभोक्ताओं के विल में गड़बड़ी हैं वे कभी भी सब स्टेशन आकर सुधार करा सकते हैं।