बस्ती- एडीएम व एसडीएम ने मंडी का किया औचक निरीक्षण !!

बस्ती- एडीएम व एसडीएम ने मंडी का किया औचक निरीक्षण !!
गल्ला, फल व सब्जी मंडी में मची भगदड़ !!
अनुपस्थित मंडी सचिव का बेतन रोकने का दिया निर्देश !!
मंडी प्रभारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश !!
बस्ती-
नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली में शनिवार की दोपहर वाद एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम न्यायिक हर्रेया मनोज कुमार व अतिरिक्त एसडीएम बस्ती सदर रश्मि यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पहले गल्ला मंडी पहुँचे जहां पर प्राइवेट व्यापारियों द्वारा अधिक मात्रा में धान खरीद कर चबुतरे के अंदर बाहर रखा गया हैं। जिसकी जानकारी लेने गाड़ी से उतर कर व्यापारियों के पास पहुंचे और कुछ पुंछते कि सभी व्यापारी भाग खड़े हुए। अपने अगल बगल देखा तो मंडी सचिव महेन्द्र कुमार गुप्ता नदारद थे। कार्यालय सहायक अनूप मिश्रा को निर्देशित किया कि सभी गल्ला व्यापारियो की सूची अविलम्ब उपलब्ध कराई जाय तथा गैर लाइसेंसधारी व्यापारियों को मंडी से हटाया जाय। इन अधिकारियों द्वारा प्रत्येक गल्ला व्यापारी के दुकान पर पहुंच कर जांच किया गया। इसके बाद साऊंघाट क्रय केन्द्र पहुँचे जहां पर क्रय प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा, मो० सईद व नेहा सिंह द्वारा किसानों के धान की तौल कराई जा रहीं थी। एडीएम ने कहा कि धान खरीद में तेजी लाई जाय वर्ना कार्यवाही की जाएगी। इन अधिकारियो को मंडी के लौगों ने बताया कि साहब मंडी में लगे सभी नल, टोटी खराब हैं। दो माह से मंडी में पानी की आपूर्ति वंद हैं। जिस पर कार्यालय बाबू अनूप मिश्रा ने एडीएम को बताया कि सर इस संबंध में शासन को पत्र भेजा गया है। जिस पर एडीएम ने कहा कि इस पर हर माह विल भेंजते हो और ये सब खराब पड़े है। एडीएम ने तत्काल मंडी सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। इसके बाद इन अधिकारियों का काफिला फल मंडी पहुँचा। जहां पर जय माता दी फ्रूट कंपनी, ताज फ्रूट कंपनी, राकेश कुमार रंगीलाल फ्रूट कंपनी, केजीएन फ्रूट कंपनी एवं अली रजा एण्ड संस फ्रूट कंपनी द्वारा आधी सड़क पर फल लगाकर सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया था को देख कर भड़क गये। मडी सहायक राधेरमण को निर्देशित किया कि मंडी की गाड़ी मॅगवाकर सभी फलों को लोड कराओं। इतना सुनते ही फल व्यापारियों के हाथपॉव फूल गये और सड़क से उठाकर अपने अपने फलों को दुकान के अंदर रखने लगे। फल व्यवसायियों ने बताया कि साहब हम लोग प्रतिदिन मंडी शुल्क जमा करते हैं। खाली था तो आज दुकान बाहर लगा लिए है। इसके बाद सब्जी मंडी पहुॅचे जहॉ की भी सड़क पर व्यापारियों का कब्जा था। जिसे देंख कर मंडी प्रभारियों को डांट पिलाते हुए कहा कि मंडी के सभी स्थानों पर किये गये अबैध अतिक्रमण को हटवा लिया जाय, वर्ना आप सभी मंडी सहायकों एवं मंडी इंस्पेक्टर पर कार्यवाही की जाएगी। सब्जी मंडी के किसान चबुतरा पर पहुँचे और पुंछा कि सब लाइसेंसधारी है क्या। जिस पर कार्यालय बाबू अनुप मिश्रा ने कहा कि साहब ये किसान चबुतरा हैं जिस पर व्यापारियों का कब्जा हैं। किसान, किसान चबुतरे के नीचे अपने साग सब्जियों को लाकर बेचता हैं।
एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने मंडी प्रभारियों को निर्देशित कि अतिशिघ्र ही अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाय। किसान चबुतरे पर किसानों के बैंठने व व्यवसाय करने की व्यवस्था किया जाय। टीनशेड एक पर जो भी ब्यापारी जब से हैं, तब से किराया वसूला जाय। गल्ला मंडी,फल व सब्जी मंडी से अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाय। पीने के पानी की सुदृण व्यवस्था किया जाय का निर्देश दिया गया है।