बस्ती- दो बाइकों की हुई आमने – सामने से टक्कर , तीन युवक गंभीर

बस्ती- दो बाइकों की हुई आमने – सामने से टक्कर , तीन युवक गंभीर !
बस्ती-गौर थाना क्षेत्र के भिटिहवा गॉव के सामने सोमवार की शाम दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गौर भिंजवाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
सोमवार की देर शाम बभनान गौर मार्ग के भिटिहवा गांव के समीप दो वाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़फने लगे। मौके पर पहुंचे स्थानीय व राहगीरों ने तीनों को सीएचसी गौर पहुंचाया गया। जहां उनकी पहचान गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव निवासी अनुराग सैनी 16 वर्ष, विशाल 15 व अरविंद 20 परासडीह गॉव के रूप में हुई। सीएचसी गौर प्रभारी डॉक्टर जेपी कुशवाहा ने बताया कि घायलों में एक की हालत नाज़ुक वनी है तथा दो की स्थिति काफी गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज कैली बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी बभनान अनंत कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई हैं की जांच पड़ताल किया जा रहा है। इस संबंध में कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला हैं।