बस्ती- दो बाईकों की टक्कर में एक हुआ घायल, पहुँचा जिला अस्पताल , दूसरा फरार !!

बस्ती- दो बाईकों की टक्कर में एक हुआ घायल, पहुँचा जिला अस्पताल , दूसरा फरार !!
बस्ती- पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गौरा पालिटेक्निक मार्ग के साऊंघाट ब्लॉक गेट के सामने दो बाईको की आमने सामने की टक्कर में एक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दूसरे मौके से परार हो गया। घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जगतापुर चकई जोत निवासी रोशन लाल पुत्र उदयराज 55 वर्ष जो गम्भीर रूप से घायल हो गये। ये रोज की भांति अपनी प्लेटिना बाईक से दूध बेचने बस्ती जा रहें थे। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम प्रभारी रणविजय सिंह एवं अमरेन्द्र कुमार यादव ने तत्काल एम्बुलेंस बुला कर जिला अस्पताल भिंजवाया गया। वहीं दूसरा बाईक चालक मौके से बाईक लेकर फरार हो गया।