बस्ती-DM के निर्देशानुसार सीसी रोड, इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने किया जॉच !

बस्ती-DM के निर्देशानुसार सीसी रोड, इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने किया जॉच !
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत केशवारा में बने नाली, इंटरलाकिंग एवं सीसी रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितिया एवं पंचायत लेखा परीक्षा द्वारा स्थलीय जॉच किया गया। शिकायत कर्ता अतुल कुमार द्वारा जिलाधिकारी रविश कुमार गुप्ता को प्रार्थना-पत्र देकर गॉव के विकास के पॉच विन्दुओ की जॉच कराने की मॉग किया गया था। जिस पर डीएम के निर्देश पर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा टीम द्वारा गॉव में पहुंच कर स्थलीय जॉच किया गया। शिकायतकर्ता के शिकायत व डीएम के निर्देश पर गॉव के सीसी रोड, इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य की जॉच किया गया। गॉव के पिचरोड से विपिन के घर तक सीसी रोड मिर्माण कार्य, पिचरोड से किशोरे के घर तक सीसी रोड निर्माण, अनूप के घर से लल्लू के घर तक सीसी रोड निर्माण, छोटू के घर से संजय के घर तक सीसी रोड निर्माण, चमरहिचा पिचरोड से प्रकाश के घर तक इंटरलाकिंग कार्य एवं छोटू के घर से संजय के घर तक नाली निर्माण कार्य पर फर्जी ढ़ंग से ग्राम प्रधान दिलीप कन्नौजिया एवं ग्राम सचिव पिंकी देबी द्वारा अनियमित तरीके से भुगतान निकाल कर बंदरबाट कर लिया गया हैं। शिकायत कर्ता ने बताया कि ये सभी कार्य पूर्व में जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के द्वारा करवाया गया था। इसी कार्य को अपना कार्य बताकर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा अनियमित ढंग से धन निकाल लिया गया हैं। पंचायत लेखा परीक्षा अधिकारी के जाँच के दौरान ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव मौजूद नहीं थे। इनके द्वारा गॉव के शिकायतकर्ता अतुल कुमार, घनश्याम, प्रेमचन्द, पंकज, दीपक, दुर्गा प्रसाद, विकास पटेल, शिवम चौधरी, रामा चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणों का व्यान दर्ज किया गया है।