बस्ती-ढाई घंटे में एक ही स्थान पर हुई दो दुर्घटनाए

बस्ती-ढाई घंटे में एक ही स्थान पर हुई दो दुर्घटनाए !!
1 की मौत तथा दो गंभीर रूप से हुए घायल !!
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के सरैया गॉव के सामने ढाई घंटे के अन्तराल पर दो दुर्घटनाए घटित हुई। जिसमें एक के जिला अस्पताल पहुँचते ही मौत हो गई तथा दूसरे दो युवकों को जिला अस्पताल व सीएचसी रूधौली भिंजवाया गया था। सूचना पर पहुॅचे थानाध्यक्ष मोतीचन्द मय फोर्स ने घायलों को 108 तथा निजी वाहन से जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
पहली घटना बीते सोमवार की देर शाम सात बजे की हैं। जिसमें थाना क्षेत्र के सरैया गॉव निवासी भानुप्रताप यादव पुत्र स्व नरेन्द्र यादव जो अपने घर के सामने की सडक पर खड़े थे। उसी दरम्यान बस्ती से रूधौली जा रही अज्ञात ईको चार पहिया वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें भानुप्रताप का सिर फट गया और कमर में गंभीर चोटें लग गई। इन्हें सड़क पर तड़फता देंख महल्ले के लोगों ने शोर मचाया तब तक ईको गाड़ी का चालक रूधौली की तरफ फरार हो गया। घटना के बाद लोग 108 का इंतजार करते रहें। 108 के समय से न आने पर ग्राम प्रधान हरेन्द्र कुमार द्वारा अपने कार से जिला अस्पताल भिंजवाया गया। जहाँ पर मौजूद डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। वाल्टरगंज पुलिस ने शव का पंचनामा करके पीएम के लिए भेंज दिया गया है। घर पर मॉ माल्ती देवी मुम्बई में रह रहें भाई टिंकू यादव का रो रो कर बुरा हाल हैं। मृतक घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी करता था। इसकी पत्नी आठ वर्ष पहले इसे छोड़ चली गई थी तथा एक नौ वर्ष का बेटा भी है।
दूसरी घटना भी इसी स्थान पर एक मुर्गी लदी पिकअप से घटित हुई। जिसमें सिद्धार्थ नगर जिले के बांसी थाना क्षेत्र के दनियाजोत गॉव निवासी 22 वर्षिय सूरज चौधरी पुत्र सर्वजीत जो अपने गॉव से वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खरहरा गॉव में बाइक से बारात आ रहा था। अभी ये सरेैया गॉव के सामने पहुंचा ही था कि हरैया से मुर्गी लादकर डुमरियागंज जा रही पिकअप से आमने सामने की भिड़न्त हो गई। जिसमें पिकअप चालक ने सूरज को बचाते हुए सड़क किनारे के नीम के पेड़ से टकरा गया रूक गया। जिसमें बाइक सवार सूरज तथा पिकअप खलासी को गंभीर चोटें आई हैं। तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष मोतीचन्द मय फोर्स ने घायलों को अस्पताल भिंजवाते हुए वाहन को कब्जे में लेकर थाने लेकर चले गये।