बस्ती- दर्जनों ग्राम पंचायतों के अम्बेडकर पार्क व पंचायत भवनों में मनाया गया संविधान दिवस !

बस्ती- दर्जनों ग्राम पंचायतों के अम्बेडकर पार्क व पंचायत भवनों में मनाया गया संविधान दिवस !
बस्ती– विकास क्षेत्र साऊंघाट के दर्जनों ग्राम पंचायतों के अम्बेडकर पार्क व पंचायतों भवनों में 75वॉ संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। भीम पाठशाला समिति के संस्थापक मूलचन्द आजाद एवं अध्यक्ष रामशंकर आजाद द्वारा प्राथमिक विद्यालय नरियॉव में बच्चों के मध्य कापी,पेंसिल, रबड़ एवं कटर आदि देकर संविधान दिवस मनाया गया।
रामशंकर आजाद एवं मूलचन्द आजाद ने बच्चों को बताया कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया। कहा कि तभी से 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। बताया कि संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनाकर 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया था। 26 जनवरी 1950 से गणतंत्र भारत संविधान अमल में लाया गया। ब्लाँक कार्यालय साऊंघाट में बीडिओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, अम्बेडकर पार्क ओड़वारा में ग्राप्र विरेन्द्र कुमार चौधरी, ज्योति देवी, कुर्थिया में इरफान अहमद खान, छपिया लुटावन में विनय मल्होत्रा, बेहरा में अजीत कुमार चौधरी, सेमरा में दीपचन्द, मीना, सबदेइया में रामवृक्ष कन्नौजिया, पड़िया में लालजी कन्नौजिया, प्रमोद कुमार, पैड़ा खरहरा में सुभाषचन्द निरंकारी, जमदाशाही में मरगूब अहमद खान, मोहम्मद मुकीम खान, मझौंआमीर में फैय्याज अहमद, परसा हज्जाम में रजवंत यादव, अम्बेडकर पार्क नरियांव में ओम प्रकाश, हड़िया में इन्द्रजीत चौहान, खझौंला में ग्राम प्रधान अंकुर गौतम द्वारा गॉव के लोगों के साथ हर्षोल्लास के साथ 75 वॉ संविधान दिवस मनाया गया। अंत में सभी ने संविधान की सुचिता एवं संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ भी ली गई है।