बस ने बाइक को पीछे से ठोका , उपचार के दौरान युवक की मृत्यु

बस ने बाइक को पीछे से ठोका , उपचार के दौरान युवक की मृत्यु
बखिरा , संत कबीर नगर । खलीलाबाद बखिरा मार्ग पर कोपिया के पास बाइक सवार युवक को बस ने पीछे से ठोकर मार दिया । बस के ठोकर से बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया । ग्रामीणों के सहयोग से घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पंहुचाया गया । चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
थानाध्यक्ष बखिरा लाल बिहारी निषाद ने बताया कि बेलहर कला थानाक्षेत्र के ग्राम किठुउरी निवासी सत्येन्द्र 22 पुत्र रामजीत शुक्रवार को बाइक से खलीलाबाद जा रहा था । समय लगभग साढ़े नौ बजे सुबह वह कोपिया स्थित बैंक के पास पंहुचा ही था कि पीछे से आ रही बस ने जोरदार ठोकर मार दिया । बस की ठोकर से बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया । घायलावस्था में उसे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।