बैशाख बना आषाढ़, खेत की जुताई के लिए लाभदायक हैं बरसात

Oplus_16908288
बैशाख बना आषाढ़, खेत की जुताई के लिए लाभदायक हैं बरसात।
बस्ती – कहावत थी कि जून जुलाई चढ़ा अगस्ता, लइके लें लें भागअ बस्ता। जुन जुलाई अभी आया नहीं, पर मई ने ही जुन जुलाई जैसा एहसास करा दिया हैं। सोमवार के दोपहर बाद तेज धूलभरी आंधी व हवा के साथ डेढ़ घंटे तक वरसात होती रही। जिससे जो राहगीर जहॉ भी ठौर ठिकाना पाया, वह वहीं रूक कर वरसात बंद होने का इंतजार करने लगा। बेलहरा के किसान सोनू सिंह, भादी खुर्द जयंत शुक्ला, पैंड़ा खरहरा के प्रकाश प्रजापति व प्राविधिक सहायक सिहारी हरीलाल जैसवार ने कहा कि इस वरसात से किसान अपने खेतों की गहरी जुताई व विआड़ा बनाकर छोड़ सकते है। कहा कि खेत की मिट्टी नरम हो गई हैं। खेत के जुताई से नीचे की मिट्टी ऊपर व ऊपर की मिट्टी नीचे आ जाएगी। खेत में उग आएं खरपतवार, घासफूस, हानिकारक कीट आदि जुताई से नष्ट हो जाएगें। इससे खेत के मिट्टी को ऊर्बरा शक्ति मिल जाएगी।