बाइक-साईकिल की टक्कर में तीन घायल, एक गंभीर
बाइक-साईकिल की टक्कर में तीन घायल, एक गंभीर
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के पैंड़ा चौराहें पर शुक्रवार की दोपहर एक बाइक व साईकिल की आमने सामने की जोरदार भिड़न्त हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गये, वहीं एक की हालत गंभीर बनी थी।
सोनहा थाना क्षेत्र के करायन गॉव निवासी राजन पुत्र रामतीरथ 25 वर्ष तथा यहीं का अरविन्द पुत्र बालमुकुन्द 22 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर बस्ती जा रहें थे। अभी ये दोनो पैंड़ा चौराहें पर पहुँचें ही थे कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मंझरिया गॉव निवासी झिनकू पुत्र मगरू की साईकिल से जोरदार भिड़न्त हो गई। जिसमें अरविन्द व झिनकू को हल्की चोटें लगी जबकि बाइक चालक राजन गंभीर रूप से घायला हो गया। सूचना पर मौके पर पहुँचे दोनो के परिजनों ने प्राइवेट वाहन से लेकर जिला अस्पताल गये।
