बाइक साइकिल की भिड़ंत में दो घायल

बाइक साइकिल की भिड़ंत में दो घायल!!
108 की मदद से पहुंचे जिला अस्पताल!!
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बाँसी मार्ग पर स्थित पडिया चौराहे पर सोमवार की देर शाम बाइक व साइकिल की भिड़ंत में दोनों पर सवार घायल हो गये। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
नगर थाना क्षेत्र के नबी 25 पुत्र इरफान अली 25 वर्ष जो बाइक से बस्ती की तरफ जा रहे थे। रुधौली थाना क्षेत्र के मुनियाँव गॉव निवासी साइकिल सवार रामचंद्र पुत्र रामस्वरूप 40 वर्ष जो पड़िया चौराहे को पार करके वाल्टरगंज की तरफ जा रहे थे। तभी दोनों की भिडंत हो गई और दोनों सवार गिर कर घायल हो गये। सूचना पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष वाल्टरगंज मोतीचन्द द्वारा चौराहे के लोगों की मदद से तथा 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।