बहराइच – श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम।
Oplus_16908288
श्री सरस्वती इंटर कॉलेज रिसिया में सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित ।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीँ जयंती विद्यालय में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई ।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच –
रिसिया के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार राय ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पा अर्पित किया. विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. बालको और बालिकाओं ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किये.

इस अवसर पर एम पी सिंह जी, इरफ़ान अहमद बी एन सिंह ने सरदार पटेल के जीवन, व्यक्तित्व और देश व समाज में उनके योगदान पर विस्तृत व्यख्यान प्रस्तुत कर बच्चों को देश की एकता व अखंडता को अक्षुण बनाये रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बी एन सिंह ने किया. इसके पश्चात विद्यालय के खेल मैदान में सभी छात्र -छात्राओं में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर एकता और अखंडता का सन्देश दिया. अध्यापकों के देख रेख में विद्यालय के बालकों और बालिकाओं की अलग -अलग एकता दौड़ हुई. शिक्षकों ने भी एकता दौड़ लगाकर बच्चों में भरपूर ऊर्जा का संचार किया!

इस सभी कार्यक्रमों में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार राय, एम पी सिंह, बी एन सिंह, राम प्रकाश प्रेम कुमार, साजिद हसन खान, दिनेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार, विनय कुमार शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, विनीत कुमारी सिंह, रिखम कुमार चौधरी, स्वामी दयाल, संदीप कुमार वर्मा, जीतेन्द्र यादव, इरफ़ान अहमद, हनुमान प्रसाद, सुचित्रा मिश्रा ,संचित मिश्रा, सुनीत कुमार रस्तोगी आदि शिक्षक एवं शिक्षनेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें !
