बहराइच- राजकीय कृषि प्रक्षेत्र घाघराघाट का कृषि मंत्री ने किया भ्रमण।
Oplus_16908288
राजकीय कृषि प्रक्षेत्र घाघराघाट का कृषि मंत्री ने किया भ्रमण।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच ।
प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच सूर्य प्रताप शाही द्वारा जनपद बहराइच में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र एवं फसल अनुसंधान केंद्र घाघरा घाट का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों के साथ प्रक्षेत्र के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि राजकीय कृषि प्रक्षेत्र घाघराघाट, जरवल में कुल 43.08 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की जा रही है, जिसमें 5 हेक्टेयर अरहर, 2 हेक्टेयर मटर, 5 हेक्टेयर सरसों तथा 31.02 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई है।
मा. मंत्री श्री शाही द्वारा समय से गेहूं की बुवाई एवं सिंचाई के साथ उत्पादकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए एवं प्रक्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु जेसीबी, ट्रैक्टर, सुपर सीड ड्रिल, सोलर लाइट एवं स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। श्री शाही ने निर्देश दिया तालाब खुदवाकर उसमें मखाना एवं सिंघाड़ा की खेती प्रारंभ की जाय तथा फरवरी माह में शेष खाली भूमि पर मक्का, उड़द एवं मूंग की खेती करने हेतु निर्देशित किया। श्री शाही ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि नवाचार, संसाधनों के बेहतर उपयोग तथा किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से निरंतर प्रयास करते रहें।

इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के निदेशक टी.एम. त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल गोंडा लोकेंद्र सिंह, उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र घाघराघाट के प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सहित कृषि विभाग और प्रक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
