बहराइच- प्रथम खेलो इण्डिया ट्रायल्स गेम्स के लिए चयन ट्रायल्स 13 जनवरी।
Oplus_16908288
प्रथम खेलो इण्डिया ट्रायल्स गेम्स के लिए चयन ट्रायल्स 13 जनवरी।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 10 जनवरी।
तीरन्दाजी, एथलेटिक्स, फुटबाल, हॉकी, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती खेलों के लिए छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली प्रथम खेलो इण्डिया ट्रायल्स गेम्स हेतु प्रदेश के 03 जनपदों में 13 जनवरी 2026 को चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जा रहा है। ओपन आयु वर्ग में आयोजित चयन/ट्रायल्स में इच्छुक खिलाड़ी स्वयं के व्यय पर भाग ले सकते हैं। यह जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि तीरन्दाजी के लिए सोनभद्र, एथलेटिक्स व कुश्ती के लिए मिर्ज़ापुर, फुटबाल, हॉकी, तैराकी, भारोत्तोलन के लिए वाराणसी में प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन प्रस्तावित है। राज्य के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।
