बहराइच- नाला निर्माण कार्य मे अनियमितता से ग्रामीणों में रोष, सौंपा ज्ञापन।
Oplus_16908288
नाला निर्माण कार्य मे अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने DM को दिया ज्ञापन।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच।

रिसिया के सिसई सलोन मे बन रहे घटिया नाला और अनियमितता की तरह से हो रहे कार्य को लेकर सभासदों के वर्ग ने जिला धिकारी बहराइच से शिकायत किया है ।
जिला धिकारी बहराइच से मिलकर राकेश निगम सभासद की अगुवाई मे सभासदों के एक ग्रुप ने 2 जनवरी 2026 को दिये गये पत्र मे उल्लेख किया है। कि तीन मीटर से लेकर साढ़े तीन मीटर की चौड़ी सड़क पर नाला बनाते समय पी डब्ल्यू डी से स्वीकृत नही ली गयी। जबकि दोनो तरफ नाले को बनाने का प्रस्ताव नगर पंचायत ने दिया है। जिस कारण बड़े वाहनों के निकलने मे दिक्क़ते आयंगी,इसके आलावा कही कंही रोड कम चौड़ी है। इस मार्ग पर एक डिग्री कालेज एक इंटर कालेज के साथ कई अन्य प्रतिष्ठान है। इस तरह के निर्माण से दुपहिया वाहन को छोड़कर अन्य वाहन उस मार्ग पर नही निकल पाएंगे,साथ ही नाला के निर्माण कार्य मे प्रयोग मशालो के मानक पर सवाल खड़े हो रहे है।

जो घटिया कार्य की ओर् इशारा कर रहे है। सभासदों के साथ मोहल्ले के लोगो मे रोष ब्याप्त है। अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उच अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
