बहराइच- बालक व बालिकाओं को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरुक ।

0

Oplus_16908288

मिशन शक्ति टीम द्वारा बालक व बालिकाओं को हो रहे साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया ।

रिपोर्ट – दिलशाद अहमद ।

आज का भारत लाइव ।

बहराइच-

बहराइच मिशन शाक्ति फेज – 5.0 राष्ट्रीय साइबर जागरूकता व यातायात नियमों व सडक सुरक्षा के प्रति जन- जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र मोहल्ला नाजिरपुरा में स्थित आदर्श इण्टर कालेज में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में मिशन शक्ति टीम द्वारा बालक व बालिकाओं को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना तथा महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108…. व साइबर संबंधित अपराध के बारे में बताया गया कि ओटीपी नम्बर, बैंक खाता नम्बर, एटीएम कार्ड का सीवीवी नम्बर किसी अंजान व्यक्ति को शेयर ना करे , बैंक से इस प्रकार की जानकारी नही मांगी जाती हैं तथा हेल्पाइन नम्बर प्राप्त करने के लिए अधिकारिक बेवसाइट का प्रयोग करें । किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक अथवा एप का डाउनलोड ना करें तथा व्हाट्स अप व फेसबुक, इंस्टाग्राम में Two step verification जरूर लगाये । तथा अपने बैंकिग एप को प्ले स्टोर से ही अपडेट करें । आनलाइन शापिग अधिकारिक बेवसाइट से ही करें । तथा साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930 व www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करे व सडक सुरक्षा के प्रति जन- जागरूकता के बारे में बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें, शराब पीकर वाहन ना चलायें , वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें तथा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह , उ0 नि0 विशेष सिंह, उ0 नि0 विभा दूबे , हे0 का0 जय प्रकाश यादव, म0 हे0 का0 भगवती वर्मा, म0 आ0 चांदनी यादव , का0 अमित कुमार , का0 अजय यादव सहित आदि सामिल रहें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...