बहराइच- मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न !
Oplus_16908288
मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 18 नवम्बर।
जनपद बहराइच में अवस्थित समस्त 07 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का सम्भाजन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के अन्तर्गत करते हुए 10 नवम्बर 2025 को मतदेय स्थलों की सूचियों के आलेख्य का प्रकाशन कर दिया गया था। मतदाता सूची के आलेख्य के उपरान्त राजनैतिक दलों की ओर से प्राप्त हुई आपत्तियों एवं सुझावों पर चर्चा के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक के ज्ञात हुआ भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुझाव/आपत्तियां प्राप्त हो गई हैं। डीएम ने अन्य पार्टी पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि प्रकाशित सूची के सम्बन्ध में यदि किसी दल का कोई सुझाव या आपत्ति हो तो आज ही उपलब्ध करा दें। जिससे अग्रिम कार्यवाही पूर्ण करते हुए आयोग के अनुमोदनार्थ सूची का प्रेषण किया जा सके। डीएम ने बैठक में मौजूद सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की भी अपील की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) से हमजा शफीक, भारतीय जनता पार्टी से श्रवण कुमार शुक्ल, बहुजन समाज पार्टी से अजय कुमार गौतम, समाजवादी पार्टी राम हर्ष यादव व ज़फर उल्लाह खा बन्टी सांसद बहराइच डा. आनन्द कुमार गोड़ के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी व अपना दल एस से महेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
