बहराइच- महिला पीजी कालेज में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।
Oplus_16908288
महिला पीजी कालेज में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच ।
सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जनपद में 01 से 31 जनवरी 2026 तक मनाये जा रहे यातायात सुरक्षा माह अन्तर्गत महिला महाविद्यालय बहराइच में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रदीप कुमार द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा सडत्रक सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह द्वारा समस्त छात्राओं/अध्यापिकाओं एवं अन्य उपस्थित कर्मचारी को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया तथा दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर छात्राओं व आमजन को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पैम्फलेट का वितरण भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात राम प्रकाश यादव मय पुलिस दस्ता तथा परिवहन एवं महिला महाविद्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
