बहराइच -कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का हुआ चयन !
Oplus_16908288
कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का हुआ चयन !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 20 नवम्बर।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2025-26 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइनजेशन योजना एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू (सीआरएम) योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में अनुदान पर यन्त्र क्रय करने हेतु 29 जून 2025 से 12 जुलाई 2025 एवं 15 से 29 अक्टूबर 2025 के मध्य आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से विकास भवन सभागार बहराइच में आयोजित किया गया। उप निदेशक कृषि ने बताया कि एसएमएएम योजनान्तर्गत 22 लक्ष्य के सापेक्ष 225 किसानों ने विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों की बुकिंग के अन्तर्गत 22 किसानों का ई-लॉटरी के माध्यम से विभिन्न कृषि यन्त्रों के लाभार्थियों का चयन किया गया। इसी प्रकार इन सीटू योजनान्तर्गत 03 लक्ष्य के सापेक्ष 30 बुकिंग की गयी जिसके सापेक्ष 02 किसानों का चयन किया गया। पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण इन-सीटू कृषि यन्त्र के अन्तर्गत 01 यन्त्र की ई-लॉटरी नहीं हो पाई।
विकास भवन सभागार बहराइच में आयोजित ई लॉटरी में विकास खण्ड मिहिंपुरवा के श्रवण कुमार, शारदा, कैसरगंज की राजवन्ती, शिवपुर के साहबदीन, हुजूरपुर की सत्यावती, तेजवापुर के कलीमुलहक, रिसिया के हंसराज, रिसिया के सियाराम, फखरपुर के अभयराज सिंह, नवाबगंज के ननका एव पयागपुर के राम कुमार वर्मा का कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिये चयन किया गया। इसी प्रकार चित्तौरा के राम कुमार पाण्डेय का हाईटेक हब रू0 1.00 करोड़ की परियोजना पर 40 प्रतिशत /40 लाख अनुदान का कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिये चयन हुआ है। श्रीमती सरिता शुक्ला स्ट्रारीपर के लिये चयन किया गया है।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने चयनित किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अतिशीघ्र कृषि यन्त्र का क्रय कर दर्शन 2.0 पोर्टल पर बिल सत्यापन हेतु अपलोड करना सुनिश्चित करे जिससे कृषि विभाग द्वारा अनुदान आपके खाते में एस.एन.ए. स्पर्श पोर्टल के माध्यम से कृषि निदेशालय लखनऊ से प्रेषित किया जा सके। उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने चयनित किसानों को अविलम्ब कृषि यन्त्रों का क्रय कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा, जिससे अतिशीघ्र सत्यापन के बाद अनुदान की धनराशि प्रेषित किया जा सके। उन्होनें चयनित किसानो से कहा कि कृषि यंत्र क्रय से पूर्व मूल्य का 50 प्रतिशत धनराशि विक्रेता के खाते में स्वयं के बैंक खाते से ट्रान्सफर किया जाये तथा सत्यापन के समय विक्रेता के खाते में प्रेषित धनराशि का साक्ष्य संलग्न किया जाए।
