बहराइच-“खेत की बात खेत पर’’ किसान पाठशाला कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री !

0

Oplus_16908288

खेत की बात खेत पर’’ किसान पाठशाला कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री !

रिपोर्ट – दिलशाद अहमद

आज का भारत लाइव

बहराइच 18 दिसम्बर।

विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुरजापुर माफी स्थित उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील कृषक जय सिंह के खेत पर प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में ‘‘खेत की बात खेत पर’’ ,किसान पाठशाला आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कृषक मौजूद रहे।

 

किसान पाठशाला का शुभारंभ करते हुए मा. कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि किसान केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। हमारी सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर पंप, नेचुरल फार्मिंग, कृषि यंत्रीकरण, बीज वितरण के साथ साथ अन्य योजनाएं संचालित कर डीबीटी के माध्यम से कृषकों अनुदान का लाभ दे रही है। इसके अतिरिक्त कृषक उत्पादक संगठनों को भी व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान काटकर सीधे किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। रबी 2025-26 में दलहनी एवं तिलहनी फसलों के 11850 मिनीकिट का निःशुल्क वितरण कराकर जनपद में दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। श्री शाही ने कहा कि जिले में आत्मा योजना के अंतर्गत प्रति ब्लाक 40-40 कुल 560 तथा 28 फार्म स्कूल चयनित कर किसानों के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन आयोजित कराए जा रहे हैं। जनपद में नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत 120 क्लस्टर गठित कराए गए हैं, जिसमें जिले के 15000 किसानों को जोड़ा गया है, जिन्हें खरीफ एवं रबी में प्रति कृषक रू. 4000 की सहायता डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

मा. कृषि मंत्री ने बताया कि जिले के 120 क्लस्टरों में कार्यरत 240 कृषि सखी सीआरपी को प्रतिमाह रू. 5000 का मानदेय दिया जा रहा है। जनपद के 184 कृषकों द्वारा ऑनलाइन सोलर पम्प बुक किए गए हैं जिनकी बुकिंग कंफर्म कर दी गई है। जनपद में किसानों की आय बढ़ाने के लिए 91 कृषक उत्पादक संगठन गठित कराए गए हैं, जो अपनी आय वृद्धि हेतु अच्छा कार्य कर रहे हैं। जनपद के कृषकों को 40 से 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, सिंगल यंत्रों का वितरण ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के तहत कराया जा रहा है जिसका अनुदान सीधे किसान के खाते के माध्यम से भेजा जा रहा है।

मा. मंत्री श्री शाही ने किसान पाठशाला गोष्ठी में मौजूद महिला कृषकों से इस बात की जानकारी ली गई कि उन्हें कौन-कौन सी विभागीय योजनाओं का लाभ मल रहा है। इस सन्दर्भ में गोष्ठी में उपस्थित महिला कृषक श्रीमती माया देवी ने बताया कि हम कृषि सखी के रूप में क्लस्टर ग्राम पंचायत कटराबहादुरगंज में कार्य कर रहे हैं। क्लस्टर में 125 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा गया है। इस उपलब्धि पर कृषि मंत्री द्वारा महिला कृषक की सराहना की गई।

गोष्ठी के दौरान ग्राम सोहरवा के प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमने एफपीओ गठित किया है। विस्तृत पैमाने पर सब्जी, केला, अमरूद शिमला मिर्च तथा मत्स्य उत्पादन की खेती कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं। कृषक पेशकार वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा पराली/फसल अवशेषों से कंपोस्ट खाद तैयार की जा रही है। अब तक 2200 कु. कंपोस्ट खाद जिले के किसानों तथा जनपद सोनभद्र को विक्रय कर अच्छी आमदनी की गई। श्री शाही ने कृषकों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी का आहवान किया जिले के दूसरे कृषकों को प्रेरित करें। गोष्ठी को मुख्य विकास अधिकारी मुकेष चन्द्र, भाजपा पदाधिकारी राम किषोर गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। जबकि गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा. सी.पी. एम. गौतम ने किया।

गोष्ठी के उपरान्त कृषि मंत्री श्री शाही द्वारा प्रगतिशील कृषक जय सिंह के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री शाही ने प्रक्षेत्र पर की जा रही केले की खेती तथा अन्य फसलों का अवलोकन कर कृषक श्री सिंह द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्यों तथा कृषकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा, अवर अभि कृषि नितिन कुमार मौर्य, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए सुधाकर शुक्ला, कुलदीप वर्मा, राम प्रकाश मौर्य, पंकज कुमार, अरविंद कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...