बहराइच – ईओ ने गौ शाला का किया निरीक्षण।
Oplus_16908288
ईओ ने गौ शाला का किया निरीक्षण।
गोवंशो को ठंड से बचाव के लिए तिरपाल और जूट के बोरे रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट -दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया -बहराइच !
रिसिया के कान्हा गौशाला के निरीक्षण के दौरान ठंड से बचाव के लिए तिरपाल और जूट के बोरे के साथ हरा चारा की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है। हिंदुस्तान में प्रकाशित गोवंशो की दुर्दशा की खबर के बाद रिसिया नगर पंचायत के ईओ सचिन कुमार पाण्डेय ने बुधवार को दोपहर के समय कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था ठीक ठाक पाई गई, हरा चारा और चोकर के साथ भूसा पर्याप्त मात्रा में मिले । गोवंशो की संख्या में इजाफा हुआ। अब उनकी संख्या 38 हो गई है ,निरीक्षण के दौरान ईओ ने गौवंशों को गुड भी खिलाया । साथ ही ठंड से बचाव के लिए तिरपाल और पुआल के साथ जूट के बोरे की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है ।
