बहराइच – कोचिंग पढ़ने जा रहीं छात्राओं को भद्दे कमेंट करने वाले मनचले को पुलिस ने धर दबोचा !
Oplus_16908288
कोचिंग पड़ने जा रहीं छात्राओं को भद्दे कमेंट करने वाले मनचले को पुलिस ने धर दबोचा !
रिपोर्ट- दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच !
थाना रिसिया की पुलिस ने कोचिंग पड़ने व राह चलने वाली छात्राओं व महिलाओं को भद्दे भद्दे कमेंट करने वाले मनचले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है ।
थाना रिसिया के भगतापुर गांव में एक युवक अक्सर राह चलती छात्राओं व महिलाओं से भद्दे भद्दे कमेंट कर रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने रोजन खा पुत्र शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया है , कि मिशन शक्ति/एंटी रोमियो के तहत ग्राम भैंसहा में मिशन शक्ति टीम के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। और मिशन शक्ति टीम के द्वारा एक मनचले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार भी किया गया । इस मिशन शक्ति टीम में उप निरीक्षक कोमल कश्यप, हेड का0 इकबाल अहमद सहित शामिल रहे।
