बहराइच- क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक रही हंगामेदार !
Oplus_16908288
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक रही हंगामेदार !
सचिव पर लगा सूचना न देने का आरोप, परिवार रजिस्टर नकल को लेकर भी हुआ हंगामा !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच।
ब्लाक परिसर सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान काफी हंगामा भी हुआ। बीडीसी सदस्यों ने सचिवों पर बैठक की सूचना न देने का आरोप लगाया है। इसके अतिरिक्त परिवार रजिस्टर नकल बनाने पर भी हंगामे की स्थिति बन गई। रिसिया ब्लाक के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्रीमती रीना जायसवाल ने किया। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने किया।
बैठक में मो. हनीफ ने सहायक विकास अधिकारी सहकारी पर मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल की गई शिकायत का बगैर जांच किए आख्या निस्तारण कर देने का आरोप लगाया। इसी तरह ग्राम लखैया जदीद के बीडीसी सदस्य संजय गुप्ता ने सचिव फरहीन बानो पर फोन न उठाने और बैठक की सूचना न देने का आरोप लगाया, जिस कारण बड़ी गहमा गहमी रही। एडीओ समाज कल्याण सुल्तान अहमद सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी दी, साथ ही बताया कि इस रेस में रिसिया ब्लाक काफी पीछे है। सरकार ने अब सीधे लड़की के खाते में 60 हजार रुपए वर और वधू को 25 हजार की सामग्री उपहार में दिए जाएंगेऔर 15 हजार रूपये वर वधु के रिश्तेदार के नाश्ता और खाना के लिए दिए जाने का प्रावधान रखा है , किन्तु इसका लाभ ग्रामीण जनता नहीं उठा पा रही है। बाल योजना में जिन नाबालिग बच्चों के माता और पिता में से किसी एक की असमय मृत्यु हो जाने नाबालिग बच्चों के खाते में 25-25 सौ रूपयें की धनराशि बालिग हो जाने तक दी जाएंगी। बैठक में और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा रही लेकिन सबसे बड़ी बात इन सब योजनाओं का सही रूप से प्रचार और प्रसार न किया जाना रहा है बैठक को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने बीते साढ़े चार साल के कार्यों का साझा किया है।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, डा. विश्वनाथ श्रीवास्तव, सरोज सिंह प्रधान, रमा शंकर सिंह, राम निवास, पूरन वर्मा, मो. आरिफ खान, पप्पू वर्मा, महेश मिश्रा, राम नरायन कुशवाहा, मंशाराम वर्मा, विशाल पटेल, इंद्र सेन वर्मा, प्रदीप निषाद, स्वाती रावत, सहित बीडीसी सदस्य शामिल रहे हैं।
