बहराइच मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए जनपद को आवंटित हुआ 1700 का लक्ष्य

0

बहराइच मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए जनपद को आवंटित हुआ 1700 का लक्ष्य

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 10 अप्रैल। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करने, उद्योगो को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 1 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों स्थापित किये जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ की गयी है, जिसके अर्न्तगत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु रू. 5.00 लाख तक व्याज मुक्त का ऋण प्रदान किया जाता है। श्री वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के लिए 1700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजना हेतु पात्रता की जानकारी देते हुए श्री वर्मा ने बताया कि जनपद निवासी 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के न्यूनतम कक्षा 08 उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिन्होंने सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं जैसे-विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी टूलकिट एवं प्रशिक्षण योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रशिक्षण योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना उत्तर प्रदेश कौशल उन्न्यन अथवा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/शैक्षिक संस्थान से कौशल सम्बन्धी सर्टिफिकेट कोर्स/डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त की हो तथा पूर्व में पीएम स्वनिधि योजना के अतिरिक्त राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना में व्याज अथवा पूँजी उपादान का लाभ प्राप्त न किया हो, आवेदन के लिए अर्ह होंगे। योजनान्तर्गत अभ्यर्थी का स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत होगा।
उपायुक्त उद्योग श्री वर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत अभ्यर्थी को रू. 5.00 लाख तक 04 वर्ष हेतु ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा। परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी देय है। योजनार्न्तगत डिजिटल ट्रांजेक्शन के सापेक्ष रू. 1.00 प्रति ट्रांजेक्शन तथा अधिकतम रू. 2000=00 प्रतिवर्ष प्रति इकाई अतिरिक्त अनुदान देय होगा तथा सीजीटीएमएसई कवरेज हेतु आवश्यक धनराशि का वहन भी सरकार द्वारा किया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइड एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा सीएम युवा हेल्पलाइन नम्बर 9129987111 पर भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच से सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...