बाबा श्री मंगली नाथ मंदिर प्रांगण में 11 जनवरी को आयोजित होगा विशाल हिंदू महासभा।
Oplus_16908288
बाबा श्री मंगली नाथ मंदिर प्रांगण में 11 जनवरी को हो रहा विशाल हिंदू महासभा का आयोजन।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच-
नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित बाबा श्री मंगली नाथ मंदिर प्रांगण में आगामी 11 जनवरी को भव्य विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर प्रांगण में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य डॉ. एस.के. ठाकुर ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया के सामने रखी। श्री ठाकुर ने बताया कि इस सम्मेलन में देश-प्रदेश से लगभग 10,000 सनातनी श्रद्धालुओं और हिंदू समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन का उद्देश्य सनातन संस्कृति, सामाजिक एकता और धार्मिक चेतना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने आगे बताया कि श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशेष पंडाल की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, साथ ही भोजन-प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम 11 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे प्रारंभ होगा और देर शाम तक चलेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक श्री ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं सहसंयोजक अतुल सिंह, अरुण पाठक, पिंटू गुप्ता एवं हर्षित सिंह ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी रिंकू सिंह, बलवंत सिंह, अमित गुप्ता, अनूप मिश्रा और अजय शर्मा को सौंपी गई है, जो लगातार स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं। वहीं कोषाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन को लेकर आर्थिक प्रबंधन भी पूरी तरह संतुलित और पारदर्शी रखा गया है। प्रेस वार्ता के अंत में आयोजकों ने क्षेत्रवासियों और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। आयोजकों का कहना है कि यह सम्मेलन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
