अनियंत्रित तेज रफ्तार आटों अज्ञात कारणों से सड़़क किनारे गढ़ढे़ में पलटी

अनियंत्रित तेज रफ्तार आटों अज्ञात कारणों से सड़़क किनारे गढ्ढ़े में पलटी !
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के गौरा तिराहें पर वृहस्पतिवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित आटों अज्ञात कारणों से सड़क किनारें के गढढे में जाकर पलट गई। गनीमत रहा कि आटों में सवार दो लोग बाल बाल बच गये। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी मनौरी जय प्रकाश मिश्र द्वारा लोगों के सहयोग से आटों से वाहर निकलवाया गया! कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा बख्स महल्ला निवासी आटो मालिक व चालक अमर सेन पुत्र रामप्रसाद आर्य व गाजीकुंज बैरियहवा निवासी गुड्डू श्रीवास्तव पुत्र उदय शंकर श्रीवास्तव जो रूधौली से बस्ती वापस हो रहें थे। अभी ये दोनों गौरा तिराहें के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अज्ञात कारणों से सड़क किनारे के गहरे गढढे में जा कर पलट गये। गनीमत रहा कि दोनों बाल बाल बच गये।