आशा बहुओं ने बी0सी0पी0एम0 पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

*संत कबीर नगर – आशा बहुओं ने बी0सी0पी0एम0 पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप ।*
आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को आशा बहुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आकर जिलाधिकारी महोदय को बी0सी0पी0एम0 रंजना कुमारी सी0 एच0 सी0 नाथनगर के खिलाफ रिश्वत लेने के व रंजना कुमारी के ट्रान्सफर के सन्दर्भ में ज्ञापन दिया। आशा बहुओं ने बताया कि सरकारी योजना का जो भी भुगतान आशा बहुओं का आता है उसका भुगतान करने के लिए रंजना कुमारी आशा बहुओं से रिश्वत के रूप में रुपए की माग करती है मना करने पर कहती है की जो रुपए लेती हूं उसमे से ऊपर बैठे विभाग के अधिकारियों को देना पड़ता हैं इन कथनों से पता चलता है की विभाग के सारे अधिकारी रिश्वत खोर हो चुके है तभी तो रंजना कुमारी का ट्रान्सफर का आर्डर आने के बाद भी नाथनगर में ड्यूटी कर रही है। *रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*