बस्ती- बाइक की ठोकर से किशोरी हुई घायल !

बाइक की ठोकर से किशोरी हुई घायल, पहुँची जिला अस्पताल !
बस्ती-
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बाँसी मार्ग पर स्थित भादी खुर्द चौराहे पर मंगलवार की दोपहर बाद साईकिल से घर जा रही एक किशोरी को वाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे किशोरी साईकिल सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।
थाना क्षेत्र के महुआरी गॉव निवासी रमेश चन्द्र की 17 वर्षिया बेटी परी जो कि भॉदी चौराहे पर स्थित विद्यालय में पढ़ने गई थी। छुट्टी होने के बाद साईकिल से वह घर वापस आ रही थी कि भादी चौराहे पर ही एक अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मार कर फरार हो गया। जिससे किशोरी बुरी तरह से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा किशोरी को जिला अस्पताल ले जाया गया हैं, जहा पर उसका इलाज चल रहा है।