कार आटो की टक्कर में दो घायल, वाहनों के उड़े परखच्चें

कार आटो की टक्कर में दो घायल, वाहनों के उड़े परखच्चें !!
एम्बूलेंस के पहुँचने के पहले ही आटो चालक फरार !!
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के पैंड़ा चौराहें पर बीते रविवार की देर रात्रि आमने सामने की कार व आटों की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों से एक एक घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस को बुलवा कर घायल आटों चालक को जिला अस्पताल भिंजवाने का प्रयास किया गया। पर, अंधेरा होने की वजह से आटों चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छतिग्रस्त दोनों बाहनों को सड़क किनारे करवाया गया।
बीते रविवार की रात्रि पौने दस बजे सिद्धार्थ नगर के बांसी थाना क्षेत्र के महादेवा गॉव निवासी कार चालक धर्मेन्द्र कुमार पुत्र अर्जुन जो वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गॉव से रिश्तेदारी कर वापस बांसी लौट रहें थे। अभी ये पैंड़ा चौराहें पर पहुँचे ही थे कि रूधौली से बस्ती की तरफ आ रहें आटो चालक कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी अरूण कुमार गौड़ पुत्र काशी प्रसाद कार में सामने भिड़ गया। जिसमें कार का अगला बाया हिस्सा छतिग्रस्त हो गया तथा चार एयर वैग खुल गये। वहीं आटों का अगला हिस्सा का पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही कार में बैंठी महिला कमलावती देवी पत्नी सतीश कुमार तथा आटो चालक अरूण कुमार घायल हो गये। घटना के बाद महिला को प्राइवेट वाहन से अस्पताल ले जाया गया। जबकि आटों चालक एम्बुलेंस के पहुँचने के पहले ही मौके से फरार हो गया। मौजूद भीड़ ने बताया कि आटो चालक पुरी तरह से नशे में था। जो अपने आटों को पुरी सड़क पर नचा रहा था। पुलिस ने आटो चालक के घर फोन कर घटना से जब अवगत कराया तो इसके घर के लोग आने से साफ मना कर दिया गया।