42 वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 5.978 किलोग्राम चरस

42 वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 5.978 किलोग्राम चरस
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
दिनांक 29.12.2024 को गुप्त सूत्रों के द्वारा दिलीप कुमार, उप कमांडेंट (ऑपरेशंस) को एक विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त विश्वसनीय खुफिया सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चरस की बड़ी खेप लेकर नेपाल से रुपैडिहा होकर बाबागंज जा रहा है | प्राप्त आसूचना के आधार पर राज रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट 42वीं बटालियन एसएसबी बहराइच-I के निरंतर पर्यवेक्षण में दिलीप कुमार, उप कमांडेंट (ऑपरेशंस) वाहिनी से बी-समवाय रुपैडिहा पहुंचे एवं रुपैडिहा पुलिस से संपर्क कर एसएसबी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की एक विशेष संयुक्त गश्ती टीम का गठन कर बी.पी. नं. 651/05 के पास पहुंचे | समय लगभग 1515 बजे सीमा स्तंभ संख्या 651/05 के पास उक्त दल ने एक नेपाली व्यक्ति जिसका नाम ज्ञानमान हरिजन उम्र 26 वर्ष पुत्र-राम बहोरी हरिजन, पता- जानकी ग्राम पालिका, बेलभार वार्ड न.-05, जिला-बाँके, राष्ट्र-नेपाल मोटरसाइकिल (UP40AN3592) से बी.पी. नं. 651/05 के पास पहुंचा। गश्ती दल द्वारा रोका गया और पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से प्लास्टिक की थैली में भूरे रंग के टेप से लपेटा हुआ कुल 5.978 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। मौके पर पूछताछ के दौरान ज्ञान मान हरिजन ने स्वीकार किया कि उसे जानकी गांव, पालिका नेपालगंज में लंगड़ा और महेश चमार से चरस की ये खेप मिली थी। उसे इस खेप को एसएसबी पोस्ट के पार कर भारतीय बाजार बाबागंज में एक भारतीय नागरिक बिष्णु शाह जो बाबागंज बाजार में किराना स्टोर चलाता है, को देना था | उसने यह कार्य आसानी से पैसे कमाने के लिए किया है। पकडे गए चरस की इस खेप की बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है | अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु रुपैडिहा पुलिस थाना में सुपुर्द किया गया |
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -1 के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन, ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती तस्करी को मद्देनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है | हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं एवं नशे पर अंकुश लगाने हेतु आम जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा है |