29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक चलाया जाएगा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान

0

29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक चलाया जाएगा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 का किया शुभारम्भ।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके महिला एवं पुरूष से मतदाता बनने का किया अपील।*

 संत कबीर नगर – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम के तहत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का शुभारम्भ प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 चलाया जायेगा, जिसमें बीएलओ द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक/युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृतक मतदाताओं का नाम सूची से हटाने तथा मतदाताओं के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार एवं विस्थापित मतदाताओं का नाम वर्तमान निवास के आधार पर शिफ्ट करने सम्बंधित विभिन्न कार्यवाहियां की जाएगीं।

इस अवसर पर आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 05 छात्राओं को फार्म-06 देते हुए उन्हे मतदाता बनकर प्रथम बार भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक एक माह चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यालय के छात्र/छात्राओं को ‘‘लोकतांत्रित प्रक्रिया में निर्वाचन का महत्व’’ को व्यवहारिक तरीके से बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र/छात्राओं को मतदाता प्रक्रिया में प्रतिभाग करने में अनिवार्य रूप से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म-6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होेंने विशेष तौर पर छात्र/छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि वे देश का भविष्य है और उनका एक-एक मत लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट और सक्षम नेतृत्व का चुनाव करने में बेहद महत्वपूर्ण है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं, गणमान्य व्यक्तियों सहित जनपद के सम्मानित मीडिया बन्धुओं से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2025 का प्रचार प्रसार करने तथा शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों ,महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को मतदाता सूची में शामिल होकर लोकतंत्र के पर्व में सहयोगी बनने हेतु प्रेरित करने की अपील किया !

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने मत एवं मताधिकार के महत्व को बताते हुए कहा कि मतदाता बनना गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र/छात्रांए खुद भी मतदाता बने और दूसरें लोगो को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर नए मतदाताओं को चिन्हित किया जायेगा तथा *09 नवम्बर 2024 (शनिवार), 10 नवम्बर 2024(रविवार), 23 नवम्बर 2024 (शनिवार) एवं 24 नवम्बर 2024(रविवार) को विशेष अभियान की तिथियो* में बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी बूथ पर उपस्थित रह कर मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने, हटाने एवं संशोधित करने के सम्बन्ध में नियमानुसार जरूरी प्रारूपों को भरवाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक, नवयुवतियों एवं महिला मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल कराने पर विशेष जोर रहेगा। इसके लिए उनका प्रारूप-6 भराने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नए मतदाता के रूप में अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए स्वयं रूचि लेकर फार्म-6 भरकर अपने मतदान केन्द्र से सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी या मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जरूरी अभिलेखों के साथ जमा कर सकते है।

उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी मृृत्यु हो चुकी है परन्तु उनका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है अथवा ऐसे मतदाता जो किसी कारणवश अन्य स्थानों पर निवास करने लगे है उनका नाम हटाने के लिए भी बीएलओ द्वारा प्रारूप-7 भरवाया जायेगा। निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में सुधार के लिए प्रारूप-8 निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे मतदाता जो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे स्थान पर निवास करने लगे है ऐसे लोगों के लिए बूथ परिवर्तन हेतु प्रारूप-8क भरवाने की सुविधा रहेगी। उन्होंने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक रहने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के दौरान अपने मताधिकार प्रयोग करने हेतु छात्र/छात्राओं तथा उपस्थित जनसामान्य को प्रेरित किया।

इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शैलेश दूबे, निदेशक प्रभा देवी महाविद्यालय विजय राय,

तहसीलदार सदर जनार्दन, नायब तहसीलदार प्रियका तिवारी, प्रधानाचार्य डा0 प्रमोद कुमार त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित बीएलओ एवं शिक्षक एंव छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...