पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा निर्माणाधीन भवन का किया गया निरीक्षण दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा निर्माणाधीन भवन का किया गया निरीक्षण दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर – आज पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता द्वारा निर्माणाधीन थाना बेलहरकला भवन का किया गया निरीक्षण । भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री ईंट, कंक्रीट, सीमेंट, सरिया व अन्य उपलब्ध सामानों के गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गयी साथ ही भवनों में लगे दरवाजे, टाइल्स व दीवालों के प्लास्टर आदि की भी गुणवत्ता जांचकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । सीमेंट, सरिया, टाइल्स, पेन्ट, ग्लास, इलेक्ट्रिक आदि सामानों की गुणवत्ता मानक के अनुरुप रखने के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही जांचकर्ता अधिकारी को भवन निर्माण में पड़ने वाले बीम व कालम में कंक्रीट, बालू, सीमेंट, सरिया आदि निर्धारित मात्रा में प्रयुक्त कराने के लिये बताया गया व भवन निर्माण के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी को निरंतर निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी बेलहरकला श्री नन्दू गौतम सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।