युवती को काल कर की आपत्तिजनक बात
युवती को काल कर की आपत्तिजनक बात
अकेले में मिलने पर राशनकार्ड बनवाए जाने का प्रस्ताव
पीड़िता ने थाने में दी तहरीर, पुलिस कर रही तहकीकात
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया,बहराइच
रिसिया कस्बे के एक मोहल्ले की युवती ने अपने इलाके के कोटेदार पर मोबाइल पर आपत्तिजनक बाते किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी थाने में तहरीर देकर शिकायत की है।
रिसिया थाने के एक मोहल्ले निवासनी युवती का आरोप है कि उसके मोहल्ले के कोटेदार ने अपने मोबाइल से उसके मोबाइल पर काल कर लालच देकर अकेले में मिलने को कहा। आपत्तिजनक प्रस्ताव कर उसका राशन कार्ड बनवाए जाने की बात की। जिस पर पीड़िता ने थाने में कोटेदार को नामजद कर तहरीर दी है।
