‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की नोडल अधिकारी ने समीक्षा

0

‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की नोडल अधिकारी ने समीक्षा

25 से 27 मार्च तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

बहराइच 22 मार्च। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में 25 से 27 मार्च 2025 तक ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से जनसामान्य को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने तथा सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियों से जनसामान्य को अवगत कराये जाने हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप सभी विभाग इन तीन दिनों में अपनी लाभार्थीपरक योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित करें। साथ ही निर्माण कार्यों, उद्योग सृजन, रोज़गार सृजन, शिक्षा, कृषि सहित सभी विभागों द्वारा की गई प्रगति से जनसामान्य को अवगत भी कराएं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि त्रिदिवसीय आयोजन के दौरान उद्यम प्रोत्साहन विभाग, पशुपालन, मत्स्य, कृषि व बैंक आदि विभाग अपनी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, टूलकिट योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना के माध्यम से जनसामान्य को उद्योग स्थापन हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाएं व ऋण आदि उपलब्ध कराने तथा सेवायोजन, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक आदि विभाग जनसामान्य को रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु सक्रिय योगदान दें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन के दौरान सभी जगह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व औषधि वितरण, गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण, संचारी रोग अभियान, क्षय रोग अभियान, आयुष्मान कार्ड आदि से जनसामान्य को लाभान्वित किया जाय।
प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्रिदिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम अजय, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि से अनाच्छादित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना। श्री अग्रवाल ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि त्रिदिवसीय आयोजन के अवसर पर केन्द्र सरकार की 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में उपलब्धियों, विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओ एवं कार्यक्रमों का होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर एवं पैम्फलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सरकार एवं विभाग की उपलब्धियो को जन-जन तक पहुंचाया जाय।
श्री अग्रवाल ने आयोजन के दौरान मंच पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी मंच पर अपने विभाग की योजनाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन हेतु मिनट-टू-मिनट योजना बनाकर क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित लोगों से समन्वय स्थापित करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को देर शाम जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में परामर्शदाता समिति का गठन किया गया और जनपद स्तर पर व विधान स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। डीएम ने बताया कि इस दौरान बैनर व पट्टिकाओं के साथ प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही विभागों द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यों व प्रगति सम्बन्धी वीडियो क्लिप्स का प्रदर्शन भी किया जायेगा तथा गुडवर्क करने वाले उद्यमियों, कृषकों व कार्मिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। डीएम ने बताया कि आयोजन के दौरान ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए टेन्टेज, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, एम्बुलेन्स व प्रसाधन इत्यादि सुविधाओं के माकूल बन्दोबस्त करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...