यज्ञ के माध्यम से बड़े मंगलवार के अवसर पर कार्यक्रम हुआ गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज

यज्ञ के माध्यम से बड़े मंगलवार के अवसर पर कार्यक्रम हुआ गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार पर कॉलेज की प्रधानाचार्य रीति श्रीवास्तव ने गायत्री यज्ञ, हनुमान जी का पूजन एवं भंडारा सम्पन्न कराया और कहा कि ये हम इस कॉलेज की उन्नति और अपने नन्हे मुन्ने हसमुख छात्र/छात्राओं के बौद्धिक विकास और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए कराया गया।
कार्यक्रम के इण्टर कालेज के प्रबंधक कृष्ण लाल श्रीवास्तव ने गायत्री मंत्रों के माध्यम से लोगों के लिए शुभकामनाएं के लिए आहुति दिलाई। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सोहन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को पूजा करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और हर संकट दूर करते हैं। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दिव्य दर्शन तिवारी, प्राध्यापक डॉ मुकेश चंद्र श्रीवास्तव एडीपी धर्मेंद्र श्रीवास्तव नंदन श्रीवास्तव रिकेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा इंटर कॉलेज के अध्यापक सचिन प्रताप, अखंड प्रताप सिंह, ललिता मौर्य, सरिता मौर्य, संजय कश्यप, सत्यम श्रीवास्तव एवं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।