यातायात पुलिस संतकबीरनगर द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया जागरुक

*यातायात पुलिस संतकबीरनगर द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया जागरुक ।*
👉 *यातायात जागरुकता हेतु बनायी गई मानव श्रृंखला।*
आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद/ यातायात अजीत चौहान के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर हीरालाल इंटर कालेज के एनसीसी व स्काउट के बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी तथा शिक्षकों व अधिकारीगणों की उपस्थिति में गोला बाजार से बरदहिया चौकी तक यातायात जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाई गयी । यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु स्कूल के अध्यापको की उपस्थिति में यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार / रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।