वृहद रोज़गार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से चयनित हुए 278 अभ्यर्थी

0

वृहद रोज़गार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से चयनित हुए 278 अभ्यर्थी

दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव’

बहराइच 14 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस से एक दिन पूर्व कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री/विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने जिले के युवक-युवतियों का आहवान किया कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। रोज़गार मेले के सफल आयोजन के लिए सदर विधायक ने सभी सम्बन्धित के प्रयासों की सराहना करते हुए नियोक्ता कम्पनियों का आहवान किया कि आकांक्षी जनपद बहराइच के अधिक से अधिक युवक-युवतियों का चयन कर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें। मुख्य अतिथि द्वारा कौशल विकास मिशन/राजकीय आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर अधिक से अधिक युवक/यवतियों को सेवायोजित कराने की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार अधिक युवाओं को सेवायोजित कराने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील रहने के निर्देश दिये गये।
रोजगार मेले में देश/प्रदेश की लगभग 15 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर 457 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए प्राथमिक स्तर पर 278 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मेले से राजकीय एवं निजी आईटीआई एवं कौशल विकास के प्रतिभागियों को सेवायोजित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्य अतिथि द्वारा 20 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कौशल विकास एवं आईटीआई के प्रशिक्षित युवक युवतियों को कौशल दक्षता का समुचित लाभ देकर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य स्मृति शर्मा, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला कौशल प्रबन्धक रवि शंकर पाठक, डीपीएम भानु प्रताप सहित अन्य सम्बन्धित तथा बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में नोडल प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...