विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे आग मे झुलस कर मौत

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे आग मे झुलस कर मौत
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ससुराल वालो के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा
रिसिया-बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र मे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लगने से मौत हो गई। बुरी तरह से झुलसी महिला को गंभीर अवस्था सीएसची रिसिया ले जाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
थाना रिसिया अंतर्गत ग्राम भैंसाही निवासी मंजू देवी (32) पत्नी अनिल कुमार रविवार को घर मे खाना बना रही थी इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई। पति अनिल व अन्य परिजनों ने उसे आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया ले गये वहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद चिकित्सकीय टीम ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही मंजू की मौत हो गई। पति अनिल ने बताया की किचन मे गैस लीक हो रही थी और जैसे ही उसने माचिस जलाई वह आग की चपेट मे आ गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। वही मृतका मंजू देवी के पिता ने मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को पति व ससुराल वालो के विरूद्ध थाने मे तहरीर दी है। इस संबंध मे थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया की मामला संदिग्ध प्रतीत होता है फिलहाल मृतका के पिता की तहरीर पर पति व अन्य के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।