वित्त का पैसा प्रधान पुत्र के खाते में लेने का आरोप

0

वित्त का पैसा प्रधान पुत्र के खाते में लेने का आरोप

 

 सांथा संतकबीरनगर सांथा विकास खंड के लोहरसन में प्रधान द्वारा वित्त का पैसा अपने ही पुत्र के खाते में भेजने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से करके कार्रवाई करने की मांग की गई है

दिए गए पत्र में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार मौर्या निवासी लोहरसन ने लिखा है की ग्राम पंचायत में राज्य वित्त तथा पन्द्रहवां वित्त से विकास कार्य कराया गया है जिसमें हैंडपंप मरम्मत आदि कार्य का लेबर व मिस्त्री का भुगतान प्रधान व सचिव की मिलीभगत से अपने पुत्र मोहम्मद तौफीक व पट्टीदार मोहम्मद राशिद के खाते में भेज दिया गया जिसकी शिकायत की गई तो कर्मचारियों ने कहा की प्रधानपुत्र के खाते में भुगतान किया जा सकता है लेकिन जब आरटीआई लगाकर मांगा गया तो आनाकानी करते हुए आख्या बदल दिया गया जिससे सरकार के धन का बंदरबांट किया जा रहा है उक्त मामले की शिकायत बीडीओ से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को पत्र देकर भुगतान की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...