विश्वास की सजा, सजा ऐ मौत

विश्वास की सजा, सजा ऐ मौत
उत्तर प्रदेश मेरठ -एक ऐसी घटना जो मानवता को शर्मसार कर दिया और नारी को देवी का दर्जा जिस देश में दिया जाता है आज उस देश में नारी शब्द को मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने कलंकित कर दिया। मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला जो की मुस्कान रस्तोगी को कॉलेज के समय से ही प्यार करता था और मुस्कान रस्तोगी की शादी सौरभ राजपूत से होने के बावजूद भी साहिल और मुस्कान का प्यार परवान चढ़ता गया। दोनों प्रेमी ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला मन ही मन कर लिया, मुस्कान का पति सौरभ राजपूत घर से बाहर रहकर नौकरी करता था इधर साहिल और मुस्कान दोनों एक दूसरे से मिलते थे इसी मेल जोल में दोनों नशे के आदि भी हो गए। साहिल और मुस्कान दोनों प्रेम के बीच सौरभ ही एक रोड़ा था। साहिल और मुस्कान ने सौरभ को रास्ते से हटाने की सारी रणनीति बना लिए और हत्या के दिन मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीली दवा मिलाकर खिला दिया जिससे कि सौरभ बेहोश हो गया सौरभ के बेहोश होने पर साहिल मुस्कान के घर पर आया तथा दोनों ने काफी मात्रा में नशा किया उसके पश्चात मुस्कान ने सौरभ के सीने पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी इतना ही नहीं इंतहा तो तब हुई जब दोनों ने सौरव राजपूत का दोनों हाथों की हथेली तथा सर को काटकर धड़ से अलग कर दिया और बाकी शरीर को साहिल तथा मुस्कान ने टुकड़े-टुकड़े करके पूरे शरीर के लगभग 15 टुकड़े कर डालें दोनों सारी दरिंदगी की हदों को पार करते हुए सौरभ के शरीर के सारे टुकड़ों को प्लास्टिक के एक ड्रम में भरकर साक्ष्य छुपाने के लिए ड्रम में सीमेंट का घोल बनाकर डाल दिया और बिना किसी को सूचना दिए मुस्कान और साहिल दोनों शिमला घूमने चले गए दोनों नशा करने के सिलसिले में पहले भी शिमला जा चुके थे वहां जाकर दोनों ने एक मंदिर में शादी कर लिया फिलहाल मुस्कान रस्तोगी तथा साहिल शुक्ला इस समय दोनों मेरठ की जेल में है नशा करने तथा प्रेम प्रपंच में बेचारी सौरभ राजपूत की 6 साल की बेटी का जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गया बच्ची को माता तथा पिता दोनों के प्यार से वंचित होना पड़ा।