विश्व शौचालय दिवस जागरूकता अभियान प्रतियोगिता का किया आयोजन

*विश्व शौचालय दिवस जागरूकता अभियान प्रतियोगिता का किया आयोजन।*
*संत कबीर नगर ।* विश्व शौचालय दिवस अंतर्गत दिनांक 19.11.2024 से 10.12.2024 तक संचालित जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय की *”मेरा शौचालय, मेरा स्वाभिमान”* विषयक अभियान चलाया गया।
अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत में खराब एवं अक्रियाशील पड़े सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील एवं प्रयोगयुक्त बनाने के साथ-साथ व्यक्तिगत शौचालयों में सबसे अच्छा शौचालय की प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाईन पोर्टल पर किया गया। इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत सेहुड़ा, विकास खण्ड-सेमरियावां, ग्राम पंचायत करौदा, विकास खण्ड-बघौली, ग्राम पंचायत-गागरगाड, विकास खण्ड-पौली का सामुदायिक शौचालय जनपद में सबसे अच्छा पाया गया। इसके साथ व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों में प्रिया वर्मा पत्नी पवन वर्मा, ग्राम पंचायत-मुण्डेरा उर्फ दलेलगंज, विकास खण्ड-खलीलाबाद, अमिरूनिशा पत्नी इम्तियाज अली, ग्राम पंचायत-दानोकुईया, विकास खण्ड-सेमरियावां, मालती देवी पत्नी परब्रम्ह, ग्राम पंचायत-सिरसी, विकास खण्ड-हँसर बाजार, अंजली गौड़ पत्नी संतोष गौड़, ग्राम पंचायत-डुमरियाबाबू, विकास खण्ड-मेंहदावल एवं अलगावन पु० विक्रम, ग्राम पंचायत मदरहा, विकास खण्ड-बघौली सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय पाया गया।
आज दिनांक 10.12.2024 विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जनपद में उक्त सफल प्रतिभागियों में सामुदायिक शौचालय हेतु ग्राम पंचायत-सेहुड़ा से ग्राम प्रधान अफजाल अहमद एवं सचिव योगेन्द्र कुमार गौड़, ग्राम पंचायत-करौदा, विकास खण्ड-बघौली से ग्राम प्रधान रामफल चौरसिया, केयर टेकर-श्रीमती लालती एवं संबंधित समूह महादेव आजिविका स्वंय सहायता समूह करौदा की अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला को मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी एवं उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे एवं उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम दोपहर 01:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) आदि उपस्थित रहे।