विश्व हिन्दू महासध ने गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्र संत अवैधनाथ महाराज की पुन्य तिथि मनाएगी

विश्व हिन्दू महासध ने गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्र संत अवैधनाथ महाराज की पुन्य तिथि मनाएगी
गोरखपुर-“विश्व हिंदू महासंघ युग पुरुष तथा राष्ट्र संत की पुण्यतिथि समारोह के साप्ताहिक कार्यक्रम (12 से 18 सितंबर) का शुभारंभ श्रद्धा के साथ 11 सितंबर को सायं काल 5:00 बजे से गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण से स्वरांजलि के साथ करेगा”
उपरोक्त निर्णय श्री विश्वकर्मा पंचायत मंदिर जटाशंकर गोरखपुर के प्रांगण में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति गोरखपुर जिला तथा महानगर की एक संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक का संचालन करती हुई मातृशक्ति की जिला महामंत्री श्रीमती पुष्पा जैन ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने हिंदुत्व के प्रणेता तथा नाथ संप्रदाय के गोरखनाथ मठके दो महान संतो की पुण्यतिथियां घोषित कार्यक्रम के अनुसार 7 दिनों तक धूमधाम से मनाने का आह्वान किया है। सभा का प्रारंभ आए हुए मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महा संघ के प्रदेश क्षेत्रीय महामंत्री श्री श्याम बाबू शर्मा, विशिष्ट अतिथिगण श्री विनोद कुमार त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष सैनिक कल्याण प्रकोष्ठ, श्रीमती लीला श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष मातृशक्ति, श्रीमती मीरा दुबे प्रदेश मंत्री, श्रीमती दीपमाला शर्मा प्रदेश मंत्री, कुमारी सपना श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री, अजय कुमार विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष , उदय चंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष तथा विश्वकर्मा मंदिर के महंत पंडित राम प्रसन्न पांचाल के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ महान संतों के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अपने उद्बोधन में श्रीमती लीला श्रीवास्तव ने संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मातृशक्ति के बहनों तथा भाइयों से अनुरोध किया कि हम सभी तन मन धन से इस कार्यक्रम को पूरी गरिमा और श्रद्धा के साथ संपन्न कराएंगे। श्री विनोद त्रिपाठी ने उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ गोरखनाथ मंदिर से करने के लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवतास्तव को बहुत-बहुत बधाई तथा धन्यवाद दिया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा की दोनों महान संत हिंदुत्व के ध्वजवाहकों में अग्रणी रहे हैं तथा हिंदुत्व के विकास हेतु सामाजिक समरसता को बढ़ाने में बल दिया है। सभा में उपरोक्त के अतिरिक्त श्रीमती दीपमाला शर्मा, सुमन मिश्रा, उषा सिंह यादव, सरोज विश्वकर्मा, मीनाक्षी विश्वकर्मा, आशा चौह, गायत्री देवी, सुशील गुप्ता, लाली देवी, नीलम देवी आदि सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे। कुमारी सपना श्रीवास्तव ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत तथा अभिनंदन किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती रंजना अजय जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष ने वीडियो कॉल के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।